आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विदेशी जमीन पर पूरे जोश और विश्वास के साथ अपनी विरोधी टीमों को टक्कर दे रहे हैं. वह बात दूसरी है कि ज्यादातर मैचों में उन्हें हार नसीब हो रही है लेकिन एक वक्त था जब क्रिकेट खिलाड़ियों के अंदर साहस और उत्साह की कमी होती थी तब इस परंपरा को टाइगर के नाम से जाने जाने वाले मंसूर अली खान पटौदी ने तोड़ा. पटौदी साहसिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और फील्डरों के ऊपर से शाट खेलने से नहीं चूकते थे. वह परंपरागत सोच में यकीन नहीं रखने वाले कप्तान थे और हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में लगे रहते थे. महज 21 वर्ष की आयु में भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बनने वाले पटौदी है.क्रिकेट विश्लेषकों की मानें तो मंसूर पटौदी वह पहले शख्स थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में ग्लैमर का मिश्रण किया था. पटौदी स्टाइलिश्ड किक्रेटर के साथ-साथ एक स्टाइलिश्ड शख्सियत भी थे. उनकी यही अदा हर किसी को खासकर हसीनाओं को काफी पसंद आती थी. उनके स्टाइलिश्ड लुक का ही कमाल था कि उस समय की टॉप हिरोइन शर्मिला टैगोर भी उन पर क्लीन बोल्ड हो गईं. यह पटौदी ही थे जिन्होंने क्रिकेट का कनेक्शन बॉलीवुड के साथ जोड़ा.पटौदी और शर्मिला टैगोर के बाद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी, युवराज-किम शर्मा, युवराज-दीपिका, धोनी-दीपिका और आजकल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे काफी सुनने को मिल रहे हैं.