बेंगलुरु। भारत का महत्वाकांक्षी मिशन ‘मंगलयान’ बुधवार सुबह सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया। मार्स आर्बिटर मिशन के कामयाब होने के साथ भारत मंगल की कक्षा में उपग्रह स्थापित करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का चौथा देश बन गया है। यह यान मंगल गृह के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक गौरवपूर्ण क्षण बाताते हुए कहा कि यह जश्न मनाने का समय है।