नई दिल्ली। भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए आज से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरूआत हो गई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इतना ही नहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर गांव को प्रतिवर्ष 20 लाख रुपये दिये जाने की भी घोषणा की गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना देखा था। लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर सके। उनके इस अधूरे सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाकर आज से ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के लिए सरकार ने 62 हजार करोड़ रुपये की राशि का भी ऐलान किया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हमें 2019 तक बापू को एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत देना है। उन्होंने कहा इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने व सफल बनाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष दिये जाएंगे। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बापू के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सभी लोग इस अभियान से जुड़ें और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में आगे आएं।